चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अजमेर अली ब्यूरो चीफ INewsUP
गोरखपुर। कोतवाली पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0226/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों चिलुआताल थानाक्षेत्र के उसका मीरपुर निवासी श्रीकेत सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र विनोद सिंह व इसी थानाक्षेत्र के डोहरिया तारनचक निवासी अरुण राजभर पुत्र सूरज राजभर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया था दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस कि बढ़ोत्तरी कि गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । ___________________________________ _क्या था मामला_ दिनांक 06.10.2025 को अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार करने वाली टीम में म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन चौकी प्रभारी नगर निगम व का0 अंकित कुमार, का0 मिथिलेश यादव,का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली गोरखपुर शामिल रहे ।
What's Your Reaction?






