शटर तोड़ नगदी समेत लाखों का सामान उठा ले गए चोर

Dec 17, 2023 - 14:47
 0  173
शटर तोड़ नगदी समेत लाखों का सामान उठा ले गए चोर

सुग्रीम-पौली INewsUP

संत कबीर नगर: जिले के हैंसर बाजार में शुक्रवार की रात एक कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने करीब पैसठ हजार नकद व हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया चोरों ने दो गुमटियों का भी ताला तोड़ा लेकिन मुर्गे की दुकान होने से चोरों के हाथ खाली रहे। चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है महुली थाना, क्षेत्र के ग्राम भिटकिनी (महोबरा) निवासी शिवम सिंह, की हैसर बाजार, में कपड़े की दुकान है। रोज की तरह शिवम सिंह, देर रात दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। जानकारी होने पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। अंदर जाकर उन्होंने दुकान में देखा तो पैसठ हजार रूपये व हजारों के कपड़े गायब मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी क्रम में बाजार में मुर्गा काटने वाले दो गुमटियों का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया। धनघटा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, ने बताया कि कपड़े की दुकान में हुई चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow