जाम से निपटने के लिए एडीजी ने संभाला मोर्चा

Nov 17, 2023 - 23:14
 0  414
जाम से निपटने के लिए एडीजी ने संभाला मोर्चा
पुलिस टीम के साथ एडीजी जोन अखिल कुमार

अजमेर अली INewsUP गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा शुक्रवार को गोरखपुर के आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयुक्त गोरखपुर मण्डल, जिलाधिकारी गोरखपुर एवं नगर आयुक्त गोरखपुर के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने हेतु तथा आम जनमानस को जाम के कारण होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। उक्त गोष्ठी में शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने के सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गए। प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी एवं मऊ जनपदों के लिए रोडवेज बसें अभी तक आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित कचहरी बस स्टैंड से संचालित होती आ रही हैं। अब उपरोक्त जनपदों की रोडवेज बसों को नौसढ़ बस अड्डे से संचालित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है धर्मशाला चौराहे के आगे गोरखनाथ मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे एक खाली पड़ी जमीन पूर्व में चिह्नित की गयी थी उक्त जमीन पर औपचारिकताएं पूरी करते हुए ऑटो स्टैण्ड व्यवस्थापित करने की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इससे धर्मशाला चौराहे के आसपास ऑटो रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा विश्वविद्यालय चौराहे के पास पूर्व में जो प्राइवेट बस स्टैंड संचालित हो रहा था उसे पहले ही हटाकर शहर के बाहर व्यवस्थापित कर दिया गया है और उस खाली पड़ी जमीन पर नए सिरे से ऑटो स्टैंड व्यवस्थापित कराए जाने की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किया गया मोहद्दीपुर चौराहे पर अव्यवस्थित रूप से खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा को हटाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मोहद्दीपुर चौराहे के निकट एयरपोर्ट रोड के किनारे एक खाली पड़ी जमीन है उक्त जमीन की नवैयत के बारे में पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि उस पर नए सिरे से ऑटो स्टैंड व्यवस्थापित कर दिया जाए जिससे चौराहे को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उपरोक्त व्यवस्थाए लागू हो जाने पर गोरखपुर शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जायेगी, यातायात सुचारु रुप से निर्बाध गति से संचालित होगा तथा जाम के कारण आम जनमानस को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow