हरि किशोर के हाथ फिर से परिषद की कमान

Feb 26, 2025 - 23:46
 0  105
हरि किशोर के हाथ फिर से परिषद की कमान

अजमेर अली - INewsUP

गोरखपुर। 25 फरवरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दिनांक 23 और 24 फरवरी को संगम के सेक्टर 23 वित्त विभाग के शिविर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के अपर महामंत्री डॉo नरेश कुमार द्वारा हरकिशोर तिवारी को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मत से पास कर हरि किशोर तिवारी को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया प्रयागराज में चले इस दो दिवसीय अधिवेशन की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी और संचालन प्रयागराज के महामंत्री विनोद कुमार पांडे के द्वारा किया गया। पुनः अध्यक्ष चुने जाने के बाद हरि किशोर तिवारी ने पूरे प्रदेश के समस्त जिला और मंडल के अध्यक्ष/ मंत्री एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगा कर मां त्रिवेणी से आशीर्वाद लिया तथा तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर लंबित आपकी समस्त मांगों को पूरा कराए जाने तक मैं चैन की सांँस नहीं लूंगा।कार्यक्रम का सफल आयोजन जनपद शाखा प्रयागराज के जिला एवं मंडल अध्यक्ष/मंत्री के दिशा निर्देश में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ल अनिल द्विवेदी एवं मंडल अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव को प्रयागराज के जिला अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow