अनियंत्रित स्कूटी पेड़ से टकराई,तीन घायल

सूरज मिश्रा INewsUP
मुंडेरवा बस्ती । मुंडेरवा थानाक्षेत्र के महादेवा मार्ग पर स्थित खड़ौहा गाँव की मोड़ पर रविवार की सुबह महादेवा की तरफ जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई, जिससे स्कूटी चालक समेत पीछे बैठी एक महिला व युवती चोटिल गई । तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जानकारी के मुताबिक महादेवा निवासी सरिता पत्नी फूलचंद अपने बड़ी बहन के 18 वर्षीय बेटे गोलू व 20 वर्षीय बेटी मुस्कान के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर मुंडेरवा से घर लौट रही थी कि खड़ौहा गाँव की मोड़ पर पहुचते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में चली गई जिससे तीनों को सिर पैर व हाथ में गंभीर चोट आई ।
What's Your Reaction?






