पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव

Nov 24, 2023 - 08:10
 0  52
पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव
सांकेतिक तस्वीर

जितेंद्र रावत INewsUP हरैया बस्ती । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा के राजस्व गांव बलईवीर में सायं तीन बजे के करीब एक युवक की संदिग्ध हाल में पेड़ पर गमछे से लटका शव बरामद हुआ है। बलईबीर गांव निवासी रमेश (40) का गमछे से लटका शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। परिजन आनन-फानन शव घर लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि रमेश तीन दिन पहले ही दिल्ली से कमा कर घर आया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow