अधिक कीमत पर उर्वरक बेची तो होगी कार्यवाही, कृषि अधिकारी ने दी चेतावनी

Sep 7, 2023 - 15:54
 0  86
अधिक कीमत पर उर्वरक बेची तो होगी कार्यवाही, कृषि अधिकारी ने दी चेतावनी

सुग्रीम कुमार- पौली संतकबीरनगर INewsUP

संतकबीरनगर धनघटा। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को उर्वरक की दुकानों की जांच किया। दुकान के पास स्टाक व रेट बोर्ड की जांच किया। उर्वरक खरीदने वाले किसानों को पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से रसीद दी जा रही है या नहीं। इसके बारे में पूछताछ किया। निर्धारित दर से अधिक मूल्य में उर्वरक बेचने, पीओएस से रसीद न देने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। टीम ने बुधवार को धनघटा में इफ्को, कसौधन कृषि सेवा केंद्र बंडा बाजार रामदुलारे, खाद भंडार धनघटा, उमरिया बाजार स्थित आईएफएफडीसी, दुर्गा खाद भंडार, जगदीश खाद भंडार तथा नाथनगर स्थित एग्री जंक्शन कृषक सेवा केंद्र, चौरसिया खाद्य भंडार की जांच किया। पीओएस के स्टाफ की जांच के बाद केंद्र पर उपलब्ध उर्वरक की जांच किया। बिक्री निर्धारित मूल्य पर करने और किसानों को पीओएस से निकली रसीद देने के निर्देश दिए। उर्वरक की फर्जी बिक्री न होने पर इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। ऐसा न करने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985– के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहां की जनपद के किसी भी किसान को किसी प्रकार की समस्या आने पर कंट्रोल रूम के नंबर 7839 88 2274 पर फोन करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow