ढाई घण्टे की खोदाई में नहीं मिला दफनाए शिशु का अवशेष
खोदाई में हाथ लगे संदिग्ध जैकेट की होगी जांच-एसडीएम
वसीम अहमद INewsUP
बस्ती । मुंडेरवा थानाक्षेत्र के हल्लौर नगरा गाँव निवासी ऋषिराज ने लालगंज थानाक्षेत्र के सजनाखोर स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर आपनी पत्नी अमृता के प्रसव के समय जीवित नवजात पुत्र बदलकर मृत बच्ची देने तथा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया था । कोर्ट के आदेश पर तीन माह बाद लालगंज पुलिस ने निजी अस्पताल के चिकित्सक समेत 6 स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी व एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । जिसकी जाँच पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार द्वारा की जा रही थी। 19 माह बाद कोर्ट के आदेश पर शनिवार को नामित मजिस्ट्रेट गुलाब चंद व विवेचना कर रही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार तथा लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित फॉरेंसिक टीम दफनाए गए स्थल मुंडेरवा थानाक्षेत्र अशरफपुर गाँव के दक्षिण स्थित कैथौरा रजवाहा नहर पर पहुंच गई और शव के अवशेष की तलाश के लिए वादी मुकदमा ऋषिराज की निशानदेही पर आसपास के ग्रामीणों के समक्ष खोदाई कराना शुरू कर दिया लेकिन ढाई घंटे की खोदाई के बाद जांच टीम के हाथ शव के अवशेष नाम पर कुछ नहीं लगा लेकिन मौके से एक संदिग्ध जैकेट मिला जिसमें लपेटकर दफनाए जाने की आशंका जाहिर की गई , फॉरेंसिक जांच टीम ने संदिग्ध जैकेट को कब्जे में ले लिया ।
What's Your Reaction?






