शहीद कीर्तिकर निषाद की पुण्यतिथि पर परिजन सम्मानित

Sep 26, 2023 - 21:23
Sep 26, 2023 - 21:46
 0  258
शहीद कीर्तिकर निषाद की पुण्यतिथि पर परिजन सम्मानित
शहीद कीर्तिकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते लोग

रुधौली बस्ती (अनूप बरनवाल) INEWSUP

बस्ती। जिले के रुधौली नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को शहीद कीर्तिकर निषाद की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर शहीद कीर्तिकर निषाद नगर स्थित शहीद पार्क में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में हियुवा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया। इस मौके पर उनकी पत्नी मालती देवी तथा उनके बच्चे विकास निषाद,विशाल निषाद व गीता निषाद भी मौजूद रहे। राजकुमार ने परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। साथ ही परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की। ज्ञात हो कि मुड़ियार निवासी अमर शहीद कीर्तिकर निषाद 2014 मे श्रीनगर के डाउन टाउन पर आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे। उनकी याद में यह दिन हर साल शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्षेत्र में उनके नाम से पार्क भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर आनंद सोनी, दिनेश चौरसिया, गोपाल चौहान, गिरिजेश सोनी, शुभम सोनी, इंद्रमणी पांडेय, अनिल गुप्ता, बृजेश सोनी, शिवसरन, बृज मोहन, संजय राव, रवि सोनी, अष्टभुजा चौरसिया, अजय चौरसिया कई अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow