रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरशेन निषाद गिरफ्तार, महिला से शारीरिक शोषण और गर्भपात का है आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट-बस्ती INewsUP
बस्ती। रुधौली नगर पंचायत से लगातार दूसरी बार चेयरमैन की कुर्सी संभाल रहे धीरसेन निषाद को रुधौली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। धीरशेन पर नौकरी के नाम पर महिला से शारीरिक शोषण और गर्भपात का आरोप है।धीरसेन को रुधौली नगर पंचायत से लगातार दूसरी बार पंचायत अध्यक्ष हैं। थाना क्षेत्र की एक पीड़ित सफाई कर्मी महिला ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विगत कई वर्षों से उसका शारीरिक शोषण हो रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है यदि उसको न्याय नहीं मिलता है तो वह पुलिस अधीक्षक बस्ती के सामने आत्महत्या करने का भी मन बना चुकी थी। ऐसे में मजबूरन 27 अगस्त को देर रात अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी की देखरेख में अध्यक्ष पर बलात्कार, षड्यंत्र रचने सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। मुकदमा की सूचना पाते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष जगह-जगह भागता फिरता रहा अंततः रूधौली पुलिस टीम की मदद से वांछित अभियुक्त धीरसेन निषाद को मुखबिर की सूचना पर बस्ती फैजाबाद मार्ग पर स्थित छावनी थाना गेट के सामने हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेशचंद्र चौधरी, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह कांस्टेबल राजू यादव कांस्टेबल अंकित राय सहित अन्य टीम द्वारा गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। चर्चा है कि दूसरे कार्यकाल को महज कुछ दिन बीते हैं लेकिन न जाने किस तरह उनके स्वयं के गुरूर और घमंड ने धीरसेन को लोगों के साथ समन्वय ना बैठाकर अपराध की दुनिया से जोड़ दिया। दूसरी बार शपथ ग्रहण होने के बाद लगातार चर्चा में बने रहने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद पर मारपीट, छिनैती, भ्रष्टाचार, गबन, शारीरिक शोषण, बलात्कार, सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा कई अन्य मामले में भी धीरशेन अक्सर चर्चे में बने रहे हैं। कुछ दिन पहले पत्रकार से मारपीट के मामले में भी एफआईआर दर्ज किया गया था।
What's Your Reaction?






