रॉयल्टी के नाम पर मानक की धज्जियां उड़ा रहे खनन कारोबारी

Nov 5, 2023 - 10:55
 0  29
रॉयल्टी के नाम पर मानक की धज्जियां उड़ा रहे खनन कारोबारी
सहजनवां में खनन कारोबार

सोमनाथ चौहान INewsUP

सहजनवां गोरखपुर - सहजनवा तहसील क्षेत्र के बड़गहन में रॉयल्टी के नाम पर खनन कारोबारी मानक की धज्जियां उड़ा रहे है । वही प्रशासन की नजर में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है। बताते चले की तहसील क्षेत्र के बड़गहन गांव के पास राप्ती नदी के तटीय भाग में खनन विभाग द्वारा खनन कराने का आदेश दिया था। वही तहसील प्रशासन ने खनन कारोबारियों के पक्ष में अपनी रिपोर्ट भी लगा दी थी। इसके बाद देखा जाय तो आदेश मिलते ही खनन कारोबारियों की चांदी हो गई। और मानक को ताख पर रखते हुए आदेश की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिए है। विभाग के जिम्मेदार ने अपने दिए गए आदेश का पालन करने सक्षम दिखाई नही दे रहे है। जिससे खनन कारोबारी का मनोबल बढ़ चुका है। और प्रशासन और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के आंख में धूल झोक हुए मानक की धज्जियां उड़ाते हुए मालामाल हो रहे है। उपजिलाधिकारी सहजनवा कुंवर सचिन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच वही स्थानीय प्रशासन व खनन कराकर करवाई की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow