लूट की घटना पर एक्टिव मूड में पुलिस, छुट्टी से लौटते ही एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सुग्रीम कुमार-INewsUP
महुली (संतकबीरनगर)। लूट की घटना के बाद संतकबीरनगर पुलिस एक्टिव मूड में नज़र आ रही है। घटना के समेत छुट्टी पर रहे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने रविवार की देर शाम वापस आते ही घटनास्थल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ किया। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए लगाई गई टीमों से प्रगति की जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में महुली के थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। जल्द ही पुलिस लुटेरों को पकड़ लेगी। पंप पर लूटपाट के समय पांच कर्मचारी तैनात थे। इसमें देवरिया जनपद के कोतवाली क्षेत्र के सर्वेश पुत्र रामकिशन, गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुत्र संतु प्रसाद, महुली थाना क्षेत्र हरदी के अनिल पुत्र हरिराम और हरपुर के राकेश गुप्ता पुत्र अच्छेलाल अन्दर थे। देवरिया के अनिल कुमार पुत्र सूर्यभान बाहर खड़े थे। रविवार को दोपहर बाद जांच करने पहुंचे आईजी ने पेट्रोल पंप के कर्मियों से घटनाक्रम को लेकर सभी से अलग-अलग व एक साथ पूछताछ हुई। जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।
What's Your Reaction?






