साले बहनोई के आपसी विवाद में दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

Sep 12, 2023 - 00:27
Sep 12, 2023 - 00:49
 0  174
साले बहनोई के आपसी विवाद में दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट -INewsUP

बस्ती- लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा- मुंडेरवा रोड पर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर राम जानकी स्कूल के सामने हमला कर बाइक लूटने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह ने पुलिस टीम मौके पर भेज कर जांच कराई तो पता चला कि बाइक लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी गई है। असल वजह तो साले और बहनोई का आपसी विवाद है। पुलिस ने और गहनता से जांच किया तो पता चला कि मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ककरौली निवासी घनश्याम यादव पुत्र रामफेर यादव सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी अपाचे बाइक से महादेवा से अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते के किसी बात को लेकर उनके साले से उनका झगड़ा हो गया। घनश्याम का साला उसे धक्का देकर बाइक आपने साथ लेकर चला गया। धक्के से घनश्याम नीचे गिर गया जिससे उसे हल्की चोट आई। उसी गुस्से में घनश्याम ने पुलिस को बाइक लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे महादेवा चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने जांच किया तो पाया कि लूट की सूचना झूठी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow