अयोध्या के नागेंद्र दास ने राजस्थान के मोनू को चटाई धूल

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बनकटी बस्ती । महाशिवरात्रि पर बुधवार को जोत पूरनपुर शिव मंदिर कोनी में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें अयोध्या के नागेंद्र दास पहलवान ने राजस्थान से आए मोनू को पटखनी देकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया । दंगल में उत्तर प्रदेश के जनपदों बस्ती,बनारस,संतकबीरनगर,गाजीपुर,अयोध्या,बरेली,कानपुर के अलावा अन्य प्रांतों जैसे दिल्ली,राजस्थान, बिहार जम्मू आदि प्रांतों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें बस्ती के मनोज व चंबल के सोनू तथा चंबल के प्रदीप व पंजाब के बग्गा की कुश्ती बराबर पर छूटी वहीं जम्मू के गनी पहलवान ने अम्बाला के रोहित को पटखनी दी, बरेली के सुरेंद्र ने राजस्थान के राजेश पहलवान को,राजस्थान के मोनू को नेपाल के राजू थापा ने धूल चटाई । कोनी शिवमन्दिर के पहलवान प्रदीप चौधरी ने बरेली के सुरेंद्र पहलवान को चित किया । दंगल का आयोजन श्यामनरायन चौधरी ने किया । इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दूधराम व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह,मुरलीधर शुक्ल ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर व फीता काटकर कराया । इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र चौधरी,राम सिंह चौधरी, मोहम्मद हासिम,राजन चौधरी,गिरजेश चौधरी, विजय शुक्ला,सियाराम शुक्ल,हरिलाल चौधरी, सर्वजीत राजभर, लल्लन चौधरी, राजन चौधरी आदि रहे ।
What's Your Reaction?






