अब शहरों की तर्ज पर गाँव में भी हो रही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था–

अब शहरों की तर्ज पर गाँव में भी हो रही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था–

Apr 30, 2023 - 18:59
 0  138
अब शहरों की तर्ज पर गाँव में भी हो रही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था–

हर घर पेयजल योजना एवं जल जीवन मिशन के जरिए विकास खण्ड बनकटी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोड़ों की लागत से पानी की टंकीयाँ बन गयीं । ट्रायल करके दिखा भी दिया गया लेकिन उनमें से अधिकांश पानी की टंकियां ग्राम वासियों के लिए पानी की सप्लाई सुचारू रुप देने में असफल हैं । ग्रामीण पाइप पेयजल योजना राष्ट्रीय योजना है, ज्यादातर गांव में यह योजना अभी पूर्ण रूप से सफल नहीं है , कहीं न कही इसमें विभागीय लापरवाही है , जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है और गुणवत्ता के अभाव में लगभग पाइप लाइन लीक कर रहा हैं , महादेवा के धौरुखोर एवं बोकनार गॉवो में लाखों खर्च करके बनी पानी की टंकी महज शो पीस बन कर रह गई है , जिससे नाराज ग्रामीण आए दिन इसकी शिकायत कर रहे हैं , लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। महादेवा, धारूखोर क्षेत्र के अजय उपाध्याय दिनेश चौधरी सोनू चौधरी बताते हैं कि धौरुखोर में बनी वाटर सप्लाई टैंक की वाटर सप्लाई दो साल से लगातार बंद है , लेकिन शिकायत करने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिलता है , बेहिल के राम नवल एवं गंगा राम का कहना है कि महीनों में अगर एक दिन भी पानी चला तो लिकेज बताकर बंद कर देते हैं और उसको सही करने में महीनों लग जाता है , लगभग आठ साल में महज छह महीना भी वाटर सप्लाई नहीं चला है , बेहिल निवासी सीता राम कहते हैं , कोई निश्चित नहीं है कि कब पानी आएगा और कब नहीं, यदि मूड सही है , तो वॉटर सप्लाई शुरू रहेगा और यदि मन नहीं किया , तो पानी सप्लाई बंद रहेगा , यह विभागीय लापरवाही है और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गुणवत्ता के अभाव में लगभग पाइप लाइन लीक कर रहा हैं , बोकनार के प्रेम नारायण उपाध्याय दद्दन उपाध्याय कहतें है कि सरकार के स्वच्छ जल अभियान में महत्वपूर्ण उद्देश्य सभी लोगों तक स्वच्छ जल पहुंचाना है , लेकिन स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का उद्देश्य सफल नही हो पा रहा है। राजेश , रमेश चंद्र, विजय अग्रहरी महेश अग्रहरी , अजीत , आदि लोंगों का कहना है कि स्वच्छ जल की सप्लाई जल्द से जल्द जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते उपयोग में ना आने से खड़ौहा , पिपरा , बेहिल, बोकनार , महादेवा, थरौली , धारूखोर, बंजरिया, कठेचा, सोहिला ठुकरापार , पगार आदि गाँवो में कनेक्शन भी लोगो को पूरा नहीं दिया गया है , कुछ गांव में चार से छः लोगों को ही कनेक्शन देकर विभाग शान्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आठ साल से अधिक हो गया लेकिन पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरु नहीं हो सका ।

खड़ौहा के दिनेश उपाध्याय, अनिरुद्ध उपाध्याय, शुभम उपाध्यायव पिपरा मुरलीधर मिश्रा ,विष्णु देव मिश्रा निवासी वीरेंद्र दुबे कहते हैं कि अब तो इंडिया मार्का हैंडपंप भी मिलना बंद हो गया और पानी की सप्लाई भी नहीं मिल पा रहा है, जिससे हम लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है ।

विकास खंण्ड अधिकारी बनकटी धनीश यादव ने बताया की कुछ पानी की टंकियां ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर दिए गए हैं।

अधिशासी अभियंता जल निगम योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि जानकारी करके अविलंम्ब जो भी समस्याएं हैं दूर किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow