तहसील के अफसर भी नहीं कर सके शिकायत का समाधान

अजेमर अली INewsUP
कैम्पियरगंज, गोरखपुर। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस लगे और उसमें दर्जनों प्रार्थना पत्र मिले लेकिन एक मामलें का भी समाधान न हो तो बात कुछ हजम नहीं होता । ऐसा ही मामला कैम्पियरगंज तहसील के रहा । तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रोहित मौर्य ने किया।कुल 44 प्रार्थना पत्र आये।जिसमे किसी का निस्तारण नही हुआ ।सभी प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार कृष्णगोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार शिव कुमार लाल,हंसराज व राजस्व निरीक्षक रमाशंकर,जड्डू सिंह,अरविंद यादव,अजय गुप्ता सहित लेखपाल गिरजा दत्त पांडेय,अरविंद श्रीवास्तव, बालगोविंद,मिथलेश यादव व मनोज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






