सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश,एडीएम से शिकायत

अजमेर अली INewsUP
गोरखपुर । सहजनवां क्षेत्र के कुआंबार ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव मेहरूकुंडल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है । जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम सहजनवा से की है । ग्राम प्रधान प्रेम यादव ने एसडीएम सहजनवा को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक मार्ग हेतु भूमि चिन्हित किया गया है जिस पर एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है कब्जे के लिए कुछ सामान भी गिरा दिया गया है ग्राम प्रधान ने उक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने कहा कि यदि सरकारी भूमि पर कब्जा किया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
What's Your Reaction?






