भौवापार में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेस- वे का डीएम ने किया निरीक्षण--

सुग्रीम कुमार- पौली संतकबीरनगर INewsUP
धनघटा संत कबीर: नगर जिला अधिकारी डीएम गुरुवार को धनघटा विधायक के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। धनघटा तहसील के भौवापार गांव में स्थित निर्माणाधीन पूर्वांचल, लिंक एक्सप्रेस वे और तिघरा, गांव के पास एमबीडी, बाध का निरीक्षण करने के बाद दोनों बलिदानी सत्यवान सिंह, के घोरांग गांव में पहुंचे। यहां पर हुए विकास कार्य को लेकर महिला ग्राम प्रधान की सराहना की डीएम महेंद्र सिंह तंवर, गुरुवार को विधायक गणेश चंद्र चौहान, के साथ धनघटा तहसील में पहुंचे। हैसर बाजार ब्लॉक के तिघरा गांव के निकट मदरहा बरहाड़ाडी (एमबीडी) तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मौर गांव के एमबीडी तटबंध तक दो किलोमीटर सड़क बनाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। विधायक ने उन्हें बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सड़के काफी खराब है जल निकासी भी एक बड़ी समस्या है बरहादाडी, तिघरा, और कंचनपुर, गायघाट, ढोलबाजा, गुनवतीया आदि गांव के ग्रामीणों की मांग पर बाढ़ से बचाव के लिए कम्हरिया, पुल का गर्भ ग्रह चौड़ा करने को लेकर विधायक ने डीएम से वार्ता की डीएम ने वीर चक्र विजेता बलिदानी सत्यवान सिंह, के घोरांग गांव का भी दौरा किया। इस गांव के विकास कार्यों को देखकर डीएम ने प्रधान जया सिंह, को सम्मानित करने की बात कही इस गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए गांव के लोगों से बातचीत की प्रधान व गांव के लोग ने डीएम व विधायक से पांच बिंदुओं पर विकास कार्य करने की मांग की इस पर डीएम ने आश्वासन दिया। धनघटा के एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार योगेंद्र पांडे, संजय बहादुर, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






