बर्तन साफ करने के बहाने जेवरात ले उड़े उचक्के

राजन चौधरी INewsUP
लालगंज बस्ती । बस्ती महुली मार्ग के लालगंज थानांतर्गत बर्रोहिया गाँव के पास किराए के मकान में रह रही महिला से पुराना बर्तन साफ करने के बहाने पहुंचे बाइक सवार उचक्कों ने सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । जानकारी के मुताबिक कलवारी थानाक्षेत्र की रहने वाली अंजनी नायक पत्नी अजय नायक बर्रोहिया में बने एक मकान में किराए पर रहती है । जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो लोग बर्तन सफाई के लिए डिटर्जेंट व केमिकल बेचने बर्रोहिया गाँव पहुंच गए लेकिन गाँव में किसी ने भी उनसे केमिकल नहीं खरीदा । कुछ देर में वे दोनों बर्रोहिया सड़क पर पहुंचे जहां सड़क किनारे मकान में रह रही महिला अंजनी उनके झांसे में आ गई । पहले तो उचक्कों ने बर्तन साफ कर भरोसा जताया और फिर महिला के कान व नाक में पहने सोने के आभूषण को गंदा पड़ जाना बताकर साफ करने के बहाने निकलवा लिया और साफ करने के बहाने एक कटोरी लाने के लिए घर के अंदर भेज दिया । इस बीच दोनों उचक्के जेवरात लेकर फरार हो गए । लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने बताया कि जानकारी होने पर क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है ।
What's Your Reaction?






