जानें कौन हैं 'पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित' जो कराएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
आयोध्या, यूपी । आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग काफी उत्साहित हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में उपस्थित रहने वाले 5 लोगों में एक पंडित लक्ष्मी कांत दीक्षित भी हैं, हालांकि वैदिक मंत्रोच्चार के समय कुल 121 पुजारी मौजूद होंगे लेकिन मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने का सौभाग्य पं. लक्ष्मी कांत दीक्षित को मिलेगा। लक्ष्मी कांत के पूर्वजों में एक पं गागा भट्ट जी भी थे जिन्होंने 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराया था । आयोध्या राम मंदिर में प्रधान अर्चक के तौर पर प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य पाने वाले पं लक्ष्मीकांत दीक्षित का पूर्वज कई पीढ़ियों से काशी में ही रह रहा है ।
What's Your Reaction?






