सुबह टहलने वालो से करता था चैन स्नेचिंग,पुलिस ने दबोचा--

अजमेर अली- गोरखपुर INewsUP
गोरखपुर। शाहपुर पुलिस ने एक चेन व मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया । उसकी पहचान अनिल चौहान के रूप में हुई है।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया की महानगर के अलग अलग थाना क्षेत्र में सुबह टहलने वालो के चेन स्नेचिंग करने वाले अनिल चौहान पुत्र कोइल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिल बसारतपुर के गड़ेरिया टोला में रहता है। वह मूल रूप से बड़की रीवताहिया, जंगल धूषण का रहने वाला है। अनिल सुबह सवेरे टहलने वाले महिला अथवा पुरुष से सुनसान इलाको में चेन स्नेचिंग और मोबाइल लूट करता है। लूट के लिए अलग अलग तरह के रेसर बाइक का इस्तेमाल करता है और लूट के बाद स्टीकर वगैरा से बाइक का हुलिया बदल देता है। लूट के समय बाइक का नंबर प्लेट बदल देता है। अनिल पर थाना पिपराइच, अहिरौली बाजार, थाना शाहपुर के अलावा जनपद गोरखपुर और कुशीनगर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और इसके पास से लूट के सामान के साथ एक पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया गया।
What's Your Reaction?






